गुड़गांव, अगस्त 10 -- गुरुग्राम। एनएच-352डब्ल्यूए के द्वारका एक्सप्रेसवे से गांव वजीरपुर हिस्से को अगले माह (सितंबर) में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस हिस्से में आ रही अधिकांश अड़चनों को दूर कर दिया गया है। करीब 43 किलोमीटर लंबे इस पूरे नेशनल हाईवे को 31 दिसंबर तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यह दावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने किया है। एक हजार करोड़ रुपये की लागत से एनएच-352 डब्ल्यूए को तैयार किया जा रहा है। यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-84 के समीप से शुरू होता है, जो वजीरपुर, गुरुग्राम-पटौदी रोड, पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता है। इस हाईवे के ऊपर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जा रहे हैं। मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी तक की दूरी को तय करने में डेढ़ से पौने दो घंटे तक का समय लगता है। द्व...