नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता । वजीरपुर में सोमवार को बुलडोजर के द्वारा रेलवे की पटरी के पास मौजूद अतिक्रमण को हटाया गया। इसके लिए पटरी के साथ बनी झुग्गियों को तोड़ा गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटरी के पास बनी झुग्गियों के लगातार आगे आने की वजह से सिग्नल दिखना बंद हो गया था। इसे लेकर लंबे समय से लोको पायलट द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके चलते सोमवार को ट्रैक किनारे 180 कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह वजीरपुर में रेलवे पटरी के पास बनी झुग्गी बस्ती पर बुलडोजर पहुंचा। यह देखते ही आसपास अफरातफरी मच गई। यहां पटरी के पास मौजूद अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे बुलडोजर के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। यहां पर कई झुग्गियों के आगे के हिस्से को तोड़ा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विर...