गया, सितम्बर 20 -- बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ ने शनिवार को वजीरगंज सीएचसी की ओपीडी सेवा बाधित कर काउंटर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। संघ की उपाध्यक्ष सुनिता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर उर्मिला कुमारी, आशा सिन्हा एवं अन्य ने कहा कि सरकार उनसे दिन-रात 56 प्रकार का कार्य करवा रही है, लेकिन उचित मजदूरी नहीं दी जा रही। प्रोत्साहन राशि देने में शर्तों का भंडार लगा दिया गया है, जिससे कार्यरत होने के बावजूद लाभ नहीं मिल रहा। संघ ने मांग की कि उन्हें प्रोत्साहन राशि की बजाय मानदेय दिया जाए और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए भविष्य निधि, इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो चुनाव के दौरान करारा जबाव दिया जाएगा। संघ ने यह भी कहा कि सीएचसी से लेकर सड़क और सदन तक उनका आंदोलन जारी ...