बदायूं, जनवरी 14 -- बिल्सी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव घंघौसी के पास वजीरगंज रोड पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक ई-रिक्शा के नीचे करीब 25 वर्षीय युवक का शव दबा मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि वजीरगंज मार्ग पर स्थित घंघौसी गांव के पास एक ई-रिक्शा के नीचे एक व्यक्ति दबा हुआ है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को ई-रिक्शा के नीचे से निकालकर बिल्सी सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में जानकारी जुटाने के साथ पहचान कराने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्...