गया, मई 10 -- प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीएलओ को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। वजीरगंज विधानसभा अंतर्गत् मतदान केन्द्र संख्या 159-244 के 85 बीएलओ को दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आये मास्टर ट्रेनर विकास कुमार ने सभी बीएलओ को नये नाम जोड़ने के लिये फार्म 6 एवं नाम हटाने के लिये फार्म संख्या 7 तथा निवास और सुधार, पुन: नया वोटर कार्ड जारी करने के लिये फार्म संख्या 8 को विस्तृत ढंग से भरने के लिये बताया। मौके पर सदर गया के अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार ध्वज, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रंजू कुमारी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने विभाग द्वारा दिये गये निर्देशित आदेशों के बारे में बताया। बीडीओ ने कहा कि दो बैच में प्रशिक्षण दिया गया जा रहा है, जिसके पहले बैच में 85 बीएलओ को ट्रेनिंग दिया गया है एवं अपने पोषक क्षेत्र मे...