गया, अगस्त 10 -- थाना क्षेत्र में लूटे गए ऑटो को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया और लूट में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीते शुक्रवार देर रात केनारचट्टी से कोल्ड ड्रिंक पहुंचाकर लौट रहे ऑटो को अपराधियों ने लूट लिया था। इस दौरान चालक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल भी छीन लिया गया। पीड़ित मानपुर कुम्हार टोला निवासी सूरज कुमार के आवेदन पर शनिवार को पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की। छापेमारी में घटना में शामिल शातिर करण कुमार को उसके केनारचट्टी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने लूट की घटना स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर ऑटो, मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस...