गोंडा, सितम्बर 21 -- वजीरगंज। स्थानीय थानाक्षेत्र में 151 स्थानों पर पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। पूजास्थलों की सजावट का कार्य किया जा रहा। केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष हरीश भारती ने बताया कि थाने पर पूजा समितियों के साथ बैठक कर नवरात्रि महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गईं है। नवरात्र का शुभारंभ सोमवार से हो रहा है। देवी प्रतिमाएं इसी दिन पूजास्थलों पर पहुंचेगी। मूर्ति कलाकार प्रतिमाओं को अंतिमरूप देने में लगे हैं। क्षेत्र के भागोहर में मूर्ति निर्माण में लगे पश्चिम बंगाल के वर्धमान जनपद के विजयनगर निवासी समोर कुमार पाल ने बताया कि मंहगाई का असर मूर्ति निर्माण पर भी पड़ा है उसके अनुसार मूर्तियों का भाव नहीं बढ़ा। उन्होंने बताया कि 5 से 16 हजार रुपए तक की प्रतिमाएं बनाई गई हैं। मूर्तियां सोमवार से रवाना...