बदायूं, फरवरी 25 -- नगर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह सड़क की पटरियों पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियां व दुकानदारों की ओर से किया गया अतिक्रमण है। हर दिन की तरह सोमवार दोपहर में कस्बा के एमएफ हाइवे पर जाम के कारण दिनभर वाहन रेंगते रहे। बिल्सी तिराहा से आंवला मार्ग तक नगर की सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे। जाम लगने से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाने के सामने करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। जाम दौरान पुलिस तमाशबीन बने खड़े रहे। किसी पुलिसकर्मी ने जाम खुलवाने की जहमत नहीं उठाई। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने कहा कि अतिक्रमण के खिला...