बदायूं, फरवरी 17 -- वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा वजीरगंज के मोहल्ला बनिया में किसा अज्ञात व्यक्ति ने सांड़ को निर्दयिता से बांध दिया। इसके बाद सूचना मिली तो कस्बे के ही रहने वाले मोहित चौहान ने सांड़ का बंधन मुक्त कर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। मोहित ने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला बनियाा में अफसार पुत्र फौजदार के सरसों के खेत में अज्ञात व्यक्ति ने सांड़ को निर्दयिता से बांध रखा था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मोहिता चौहान ने सांड को मुक्त कराया। इसके बाद मोहिता ने घटना की जानकारी वजीरगंज थाना पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पशुक्रूरता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...