गया, मई 4 -- मध्य विद्यालय मीरगंज में रविवार को शिक्षा सेवक संघ ने सभा का आयोजन कर बिते सप्ताह दो शिक्षा सेवकों के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया। सभी ने मध्य विद्यालय में खिरी में कार्यरत उपेन्द्र मांझी और मध्य विद्यालय अमैठा में कार्यरत विनोद कुमार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। मौके पर संघ प्रखंड अध्यक्ष कमलेश राजवंशी मौजूद रहे। बता दें कि बिते बुधवार को 33 वर्षीय शिक्षा सेवक विनोद कुमार की मौत पटना में इलाज के दरम्यान हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...