गया, जुलाई 8 -- वजीरगंज के मौलानगर निवासी सेवानिवृत्त रेलवेकर्मी मदन शर्मा से मंगलवार को दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की छिनतई हो गई। पीड़ित के पुत्र जगर्नाथ शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्टेट बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। पावर हाउस के निकट भदानी गली से अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात उचक्के आए और उनके हाथ से रुपये से भरा थैला छीनकर मीरगंज की ओर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...