गया, दिसम्बर 7 -- वजीरगंज में रविवार को विधायक वीरेन्द्र सिंह ने चार ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। सड़कों में भिंडस चनंडिह रोड से बोधचक महादलित टोला, तरवां बारा रोड से भंगौसा, वजीरगंज फतेहपुर रोड से उखड़ा महादलित टोला एवं जमुनापुर पोखर से जमुनापुर महादलित टोला की सड़कों के निर्माण के लिये शिलान्यास हुआ। जुमनापुर में विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इसके अलावे भी जो जरूरी सड़कें हैं उनका निर्माण व मरम्मत कराया जाएगा। रविवार को शिलान्यास हुए सड़कों की कुल लम्बाई लगभग साढ़े सात किलोमीटर का निर्माण लगभग सात करोड़ की लागत योजना राशि से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...