गया, अगस्त 5 -- वजीरगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को विधायक वीरेंद्र सिंह ने 15 सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी। शिलान्यास के दौरान विधायक ने बताया कि कुर्किहार-पथरौरा, गया-नवादा रोड से कौआखोह, सहिया-गेरैया, जमुआवां-टीकर, तिलोरा-मखदुमपुर, गया-फतेहपुर रोड से उसरी, अमैठी-उमन बिगहा, अढ़वां, ईश्वरपुर, मलठिया-देवाचक, पिपरा-कोरिऑटी, भिंडस चनंडिह-पहाड़पुर और वजीरगंज-फतेहपुर रोड से चंदा खुर्द तक की सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता छोटू दास, विनय सिंह, सतीश सिन्हा, मुखिया अशोक पासवान, विकास कुमार, संजय सिंह, परमानंद प्रसाद समेत स्थानीय ग्रामीण व भाजपा समर्थक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...