गया, जुलाई 1 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मंगलवार को वजीरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ प्रभाकर सिंह ने स्थानीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 234 वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बीडीओ ने चुनाव की तैयारी और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, प्रपत्र 06, 07 एवं 08 के निष्पादन की स्थिति समझाई। साथ ही मतदाता सत्यापन में बीएलओ की सहायता एवं सहयोग की अपील की। 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों पर की जाने वाली विशिष्ट कार्रवाई पर भी चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस, जदयू, भाजपा, माकपा, राजद सहित अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। इससे चुनाव प्रक्रिया में पार...