गया, अप्रैल 22 -- चमकी को धमकी व गर्मी से करें बचाव याद रखें ये उपाय के श्लोगन के साथ मंगलवार को वजीरगंज में स्वास्थ्य टीम ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्मार्ट क्लास तथा अन्य कमरों में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, ग्रामीण चिकित्सक एवं जनप्रतिनिधियों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए गया जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि चमकी की ये तीन धमकी याद रखें सबसे पहले बच्चे को भरपेट भोजन कराने के बाद ही सुलायें, दूसरा रात के बीच या सुबह में चेक करें की बच्चा बेहाश तो नहीं, तीसरा बेहोशी या चमकी के लक्षण दिखे तो तुरंत आशा को सूचित करते हुए बच्चे को नि:शुल्क एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचें। मौके पर स्वास्थ प्रबंधक सैयद...