अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को गति देने के लिए सोमवार को चन्द्रगुप्त नगर अन्तर्गत मोहल्ला वजीरगंज मोहल्ले में कैंप का आयोजन किया गया। पार्षद की सक्रिय पहल पर आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वार्ड के समस्त संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मतदाताओं के बीच फॉर्म वितरण का कार्य संपन्न किया। पार्षद सलीम अंसारी और उनकी टीम ने उपस्थित नागरिकों को फॉर्म भरने की सरल और सही प्रक्रिया समझाई। उन्होंने विशेष रूप से मतदाताओं को मतदाता सूची 2003 में अपना नाम खोजने जैसे तकनीकी बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज करा...