गया, अगस्त 19 -- पुनावां में मंगलवार को फोटोग्राफरों के एक समूह ने केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। दीपक कुमार ने कहा कि यादगार पलों को संजोने वाली तस्वीरें जीवन में खास मायने रखती हैं और फोटोग्राफर की कुशलता उन भावनाओं को कैमरे में कैद करती है। प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है। मौके पर राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, धीरज, ऋतिक, सौरभ और सूरज प्रकाश ने बताया कि हम फोटो लेते समय सामने वाले की भावनाओं का ध्यान रखते हैं, ताकि तस्वीर बीते पलों की याद और उस समय का एहसास दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...