गया, अगस्त 12 -- थाना क्षेत्र अंतर्गत् दो दिन पूर्व एक व्यक्ति से कुछ शातिरों ने फोन झपट लिया और चंपत हो गये, जिसकी शिकायत पर हुई कार्रवाई में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि बीते रविवार की देर रात केवला निवासी कारू पासवान का मोबाइल एक बाइक पर सवार तीन उचक्कों ने छीन लिया और फरार हो गये। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बड़कावन निवासी छोटू उर्फ शंकर पंडित, पिंकु मांझी एवं रविशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से छिनतई किया गया मोबाइल व घटना के समय इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया गया है, वहीं गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...