गया, जून 28 -- बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत चलाए जा रहे आपदा जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ प्रभाकर सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से जन चेतना टीम स्कूलों व गांवों के चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा व मॉकड्रिल के जरिये लोगों को आपदा से बचाव व प्राथमिक उपचार की जानकारी देगी। टीम के सदस्य नौलेश सिंह, तरुण कुमार, रविश कुमार व धनंजय कुमार ने बताया कि डूबने, वज्रपात, गर्म हवा व अन्य आपदाओं से हर साल सैकड़ों लोगों की मौत होती है, जिसे जनजागरूकता से रोका जा सकता है। पहले दिन टीम ने घुरियावां पंचायत के कोल्हना, मुंदीपुर व रघुनाथपुर गांव में जाकर बच्चों व ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...