गया, जून 28 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कामता भवन में बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रभाकर सिंह ने की, जबकि मुख्य मार्गदर्शन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह गया सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता दिलीप कुमार ध्वज ने किया। बैठक में 171 बीएलओ को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत घर-घर जाकर सत्यापन, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने और नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये। साथ ही, सूची में पारदर्शिता और त्रुटिरहितता बनाए रखने पर जोर दिया गया। बैठक में प्रखंड निर्वाचन प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, मास्टर ट्रेनर विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं बीएलओ मौजूद रहे। सभी बीएलओ ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरू...