बदायूं, दिसम्बर 11 -- वजीरगंज, संवाददाता। एमएफ हाईवे व बाजार की मुख्य सड़कों पर रोजाना लगने वाला जाम अब लोगों की बड़ी समस्या बन चुका है। बुधवार को आंवला तिराहे से बिल्सी तिराहे तक जाम लगा रहा। जिससे यातायात बाधित रहा। बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहन खड़े करने से आए दिन कस्बे में जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण सुबह से शाम तक राहगीरों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। जाम के कारण स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं,कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी और व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा, ऑटो के साथ पटरियों पर अतिक्रमण ने हालात और खराब कर दिए हैं। दुकानदारों द्वारा पटरियों तक सामान फैलाकर रखने से पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं बचती। राहगीरों ने मांग...