गया, दिसम्बर 24 -- क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय मनैनी एवं विशुनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में बुधवार को समाजसेवी पिंटु कुमार ने लगभग एक हजार असहाय व वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। देवाचक के सामुदायिक भवन परिसर में हुए वितरण के दौरान पिंटु कुमार ने बताया कि शीतलहर से बचाव के लिए सेवा भाव से यह पहल की गई है। मौके पर शिक्षक अमित कुमार, राम लला, नेहा भारती, शिखा तिवारी, सुबोध कुमार, शिखा रानि, सुबोध कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...