गया, जनवरी 29 -- प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों नदी-तालाब में डूबकर मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिप सदस्या सह कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह यादव और उनके समर्थक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। स्वेता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जन भर ऐसे पीड़ित परिवार हैं जिन्हें कई माह बीत जाने के बाद भी आपदा के तहत चार लाख रुपये की मुआवजा राशि नहीं दी गई है। पदाधिकारियों द्वारा जबतक इस संबंध में त्वरित संज्ञान नहीं लिया जाता है तबतक हमलोग कांग्रेस पार्टी के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे। इस मामले में अतरी प्रभारी सीओ दिलीप कुमार ने फोन पर बताया कि जब मैंने प्रभार लिया था तो कुछ मामले आये थे और एक दिन पूर्व हीं तीन मामलों का निष्पादन कर दिया गया है, जिसमें महुगाईन का भी मा...