गया, अगस्त 4 -- गया-राजगीर एनएच-82 पर सिंगठिया पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब चार बजे एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान के लिए 72 घंटे तक शीतगृह में रखा जाएगा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और न ही वाहन मालिक का पता चल सका है। थानाध्यक्ष ने आशंका जताई कि वाहन चालक सुरक्षित निकल गया होगा और मृतक को छोड़कर फरार हो गया। शव की पहचान और वाहन मालिक की जानकारी के बाद ही मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...