गया, अगस्त 12 -- मतदाता अधिकार यात्रा के तहत वजीरगंज में आगामी 19 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के आगमन पर स्वागत एवं कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंगलवार को सुखदेव पैलेस में इंडिया गठबंधन की विशेष बैठक हुई। नेता डॉ. शशि शेखर सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश के दौरान उनका स्वागत किया जाएगा। रसलपुर में रात्री विश्राम के बाद 19 अगस्त को भिंडस, ट्रेनिंग स्कूल, हनुमान मंदिर पुनावां, दखिनगांव एवं मनैनी पुल के पास जमुआवां पंचायत में उनका स्वागत होगा। पैमार से भिंडस तक मानव श्रृंखला बनाएंगे और सभी स्थानों पर रोड संबोधन भी होंगे। नेता धीमी गति से वजीरगंज बाजार होते हुए आगे बढ़ेंगे, जहां गठबंधन के नेता व समर्थक सड़कों के दोनों तरफ खड़े होकर उनका अभिनंदन करेंगे और शांति व्यवस्था बनाएंगे। बैठक ...