गया, मई 29 -- नंदवंशी चेतना मंच की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को वजीरगंज में हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता कैलाश पाल ने कहा कि व्यक्ति को पद की लड़ाई नहीं बल्कि विचारधारा की लड़ाई लड़नी चाहिये। आपको शायद यह छोटी बात लगे, लेकिन देश में सर्वाधिक जनसंख्या अतिपिछड़ों की है, उसके हिसाब से हमें हिस्सेदारी नहीं मिल रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जिसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर कांग्रेस अतिपिछिड़ों व वंचितों को आगे लायेगी। मौके पर मंच के प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व मुखिया शम्भुशरण शर्मा, मिथलेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...