गया, अगस्त 25 -- श्रम संसाधन विभाग के जिला धावा दल ने सोमवार को वजीरगंज बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। टीम में शामिल बोधगया व टनकुप्पा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर रोड स्थित राजा टू व्हीलर सर्विस सेंटर से दो 13 वर्षीय बालक तथा नवादा रोड स्थित नौशाद ट्रैक्टर गैरेज से एक 11 वर्षीय बालक को मुक्त किया गया। ये बच्चे 50 से 100 रुपये दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे थे। संबंधित नियोजक मो. राजा और मकसुद मिस्त्री के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के तहत वजीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार के साथ राम प्रकाश, सुनैना कुमारी, कर्पूर बावला, अंजु कुमारी, मनिष कुमार और प्रयास संस्था के विनोद कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...