गया, फरवरी 18 -- प्रखंड मुख्यालय में संचालित अंचल कार्यालय के बाहर मंगलवार शाम लगभग चार बजे जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने बताया कि सीओ नहीं आये, जिस वजह से लोगों में आक्रोश है। हंगामें के बीच ही प्रभारी सीओ दिलीप कुमार पहुंचे और सभी लोगों का आवेदन लिया एवं कार्य में जुट गये। इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि हमलोग दिनभर से सीओ का इंतजार कर रहे हैं और वे चार बजे के बाद कार्यालय पहुंचे हैं, यहां उनके आने एवं मिलने का तीन दिन तो लिखा गया है, लेकिन वे कब आयेंगे यह नहीं पता। सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को गया अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में मैं पक्ष रखने गया था, जिसके कारण देरी हुई है। भविष्य में नहीं रहने की स्थिति में कारण बताने एवं अन्य कार्यों के लिये किसी कर्मी को नियुक्त करके जाउंगा। यह बता दें कि लगभग दर्जन भर लोग जमाबंदी, तत्काल प्रमाण...