बदायूं, फरवरी 22 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला जंगपुरा के एक तालाब में पशु अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि तालाब में एक सड़ा-गला पशु का सिर मिला है। वहीं बजरंग सेना जिलाध्यक्ष मोहित चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तालाब में मिले पशु अवशेष का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं पुलिस ने स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम को मौके पर बुलाया कर। पशु चिकित्सक के पैनल से अवशेषों की जांच कराई। जिसमें यह स्पष्ट नहीं सका कि तालाब में मिला अवशेष किस पशु का है। मेडिकल जांच के बाद पशु के अवशेष का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि तालाब में एक पशु ...