बदायूं, जुलाई 30 -- वजीरगंज और अन्य स्थानों पर कृषि कार्य के लिए बने ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग कॉमर्शियल रूप से किया जा रहा है। इन दिनों ट्रैक्टर ट्रालियों से मक्का की ढुलाई की जा रही है। मक्का भी ऊपर तक लोड की जाती है,ऐसे में ट्रैक्टर आगे से उठकर चलता है जिसकी वजह से लोगों को दुर्घटना का डर बना रहता है। इस तरह से ट्रैक्टर ट्रालियों का दौड़ना कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है।ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों से चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी बेखबर रहते हैं। इन्हें न तो इन्हें रोका जाता है और न ही कागज जांचे जाते हैं।परिवहन विभाग भी अनजान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...