गया, फरवरी 26 -- गया-किउल रेलखंड पर पुरा हॉल्ट से पश्चिम बुधवार की दोपहर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के कुछ ही देर में उसके परिजन शव को लेकर घर चले गये। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गई, लेकिन उसका शव बरामद नहीं हो सका, संभवत: शव उसके परिजन लेकर चले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधौल गांव निवासी मनिष कुमार था, जो खुद ही ट्रैक पर बैठा था, जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...