गया, फरवरी 23 -- वजीरगंज में रविवार को जन सुराज पार्टी की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष दखिनगांव निवासी चंदन कुमार बनाये गये। मौके पर जिला प्रभारी तजम्मुल खान ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर हमें कार्य करना होगा, इसके लिये पार्टी सदस्यों का विस्तार करते हुए प्रत्येक पंचायत और बूथ स्तरीय सदस्यों को सक्रिय करते हुए मतदान तक लोगों को पहुंचाना है। मौके पर बैठक को अनुमंडल प्रभारी सह महुएत मुखिया संतोष साव, प्रखंड प्रभारी बजरंगी सिंह, राकेश सिसोदिया, डॉ. उदय कुमार निराला एवं अन्य ने संबोधित किया। वहीं संचालन जिला कार्यालय इंचार्ज अंकित कुमरा कार्तिकेय ने की। प्रखंड कमिटी में महिला प्रखंड अध्यक्ष डॉली देवी, युवाध्यक्ष मंतोष सिंह, किसान अध्यक्ष दिलीप मांझी एवं अलखदेव कुमार, अनिरूद्ध ...