बदायूं, जुलाई 16 -- सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने बातया कि सोमवार देर शाम आंवला-वजीरगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक एक बाइक को पैदल खींचते हुए आता दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष शर्मा निवासी कस्बा वजीरगंज बताया। वह जिस बाइक को ला रहा था, उसकी आगे की नंबर प्लेट टूटी हुई थी और वह बाइक के कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस के अनुसार आशीष ने स्वीकार किया कि उसने 20 दिन पूर्व मनौना धाम के स्विमिंग पूल परिसर से बाइक चोरी की थी और उसे वजीरगंज क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...