बदायूं, जुलाई 4 -- वजीरगंज/सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक ब्रेजा कार बरामद हुई है, जिसे करीब डेढ़ महीने पहले हापुड़ जिले से चोरी किया गया था। पूछतांछ में चोरों ने कई जिलों से गाड़ियां चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। ्र वजीरगंज के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो जुलाई की रात को बिल्सी रोड पर चेकिंग के दौरान गोपालपुर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही एक ब्रेजा कार को रोका गया। गाड़ी के शीशों पर पुलिस का स्टीकर लगा था, लेकिन चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका। शक होने पर कार में सवार दोनों युवकों को थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान अंकुर सिंह उर्फ गौरव प्र...