बदायूं, मई 18 -- नगर में एमएफ हाइवे पर बने एक मकान के सामने खड़ी कार को चोर चुरा ले गए। कार स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। थाना क्षेत्र के गांव बरौर निवासी शिवम राठौर का नगर के एमएफ हाइवे पर डाकघर के सामने मकान है। शिवम ने बताया कि शुक्रवार रात वह रिश्तेदारी में शादी में गए थे। शादी समारोह से लौटकर उन्होंने अपनी कार अपने घर के बाहर खड़ी कर दी। सुबह को जब उन्होंने देखा तो उनकी कार गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी कार का पता नहीं चल सका। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...