गया, जनवरी 30 -- प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर गुरुवार को गांधीवादियों ने माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया। कांग्रेस नेता रामाश्रय सिंह ने कहा कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, क्योंकि वे स्वतंत्रता आंदोलन के बड़े सिपाही थे। मौके पर उपस्थित कमला प्रसाद सिंह, दारा सिंह, महेश सिंह, अरविन्द सिंह एवं अन्य ने सबसे पहले माल्यार्पण व पुष्पांजलि की एवं उसके बाद नमन करते हुए अपनी बात रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...