गया, जुलाई 17 -- गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन बाइपास पर पुनावां में गुरुवार को गया की ओर जा रही एक कार ने खड़े हाइवा में टक्कर मार दी, जिससे कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर रहे स्थानीय लोगों ने तुरंत कार में सवार पुरूष-महिला और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार को लगभग पौने दो बजे की है। कार सवार औरंगाबाद के अशरद मुईम ने बताया कि वह अपने ससुराल नवादा जिले के नरहट थाने के कोणिवर गांव से परिवार के साथ वापस औरंगाबाद लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घायलों में अरशद मुईम सहीत उसकी पत्नी नाज, पुत्र आरिब मुईम और पुत्री अबुजा मुईम सहीत एक छह माह का बच्चा शामिल हैं। जिसमें से छह माह के बच्चे की मौत हो चुकि थी। चिकित्सक नंदलाल...