गया, मई 9 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करजरा स्टेशन के निकट बधार से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि व्यक्ति की हत्या कर शव को करजरा-लोहजरा के निकट बधार में फेंका गया है, पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये एएनएमसीएच भेज दिया गया है, जहां 72 घंटों तक उसे पहचान के लिये शीतगृह में रखा जाएगा। युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष का होगा, जिसने ब्लू रंग का पायजामा और हरा रंग का टीशर्ट पहना हुआ है तथा उसके पास एक नारंगी गमछा भी मिला है। उसके शरीर पर कोई खास निशान नहीं है, जिसके कारण उसकी हत्या कैसे हुई है पता नहीं चल पा रहा। पोस्टमार्टम के बाद उसके मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...