गया, सितम्बर 28 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसावां गांव में शनिवार देर रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक ट्रांसफॉर्मर की चोरी करने के लिए पोल पर चढ़ा था, तभी करंट लग गया। युवक की पहचान कनौदी निवासी 20 वर्षीय रविरंजन कुमार यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह पूर्व से चोरी की घटनाओं में शामिल था। पुलिस अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...