गया, फरवरी 22 -- नवादा में एडीएम पद पर कार्यरत वजीरगंज के तरवां निवासी 55 वर्षीय संजय कुमार का आकस्मिक निधन शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया। शनिवार की अहले सुबह उनका शव पैतृक गांव तरवां लाया गया। मौके पर नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं एसएसपी, वरीय अधिकारी समूह सहित वजीरगंज बीडीओ प्रभाकर सिंह तथा सीओ दिलीप कुमार एवं अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। स्वर्गीय संजय कुमार नवादा जिला में विगत् दो वर्षों से जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। चिकित्सकों के अनुसार हृदयघात से उनका निधन हुआ। उनका एक मात्र पुत्र ऋषभ कुमार ने मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...