गया, अप्रैल 29 -- एईएस और जेई से बचाव के लिये मंगलवार को स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यूनिसेफ के बीएमसी गिरजेश सिंह के नेतृत्व में मध्य विद्यालय पिपरा के छात्र-छात्राओं ने लोगों को इसके बारे में पोस्टर और स्लोगन के जरिये जागरूक किया। गिरिजेश सिंह ने बताया कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि वह बच्चों को रात में भूखे पेट न सोने दें। तेज धूप में बच्चों को न जाने दें। किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र जाएं, जहां बच्चे की समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में चमकी बुखार और लू के इलाज लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं एवं उपकरण और दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ...