गया, सितम्बर 7 -- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री शहीद जगदेव प्रसाद और छात्र लक्ष्मण चौधरी का 51वां शहादत दिवस रविवार को अर्जक संघ ने गौरी मेमोरियल आईटीआई परिसर में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जक नेता अविनाश कुमार ने की। समारोह को संबोधित करते हुए संघ के सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शोषित साप्ताहिक के संपादक उपेंद्र पथिक ने कहा कि जगदेव प्रसाद सामंतवाद, पूंजीवाद और ब्राह्मणवाद के खिलाफ समाजवाद व मानववाद की स्थापना करना चाहते थे। उन्होंने शोषित, वंचित समाज को इज्जत और रोटी के लिए संगठित होकर संघर्ष करना सिखाया। पथिक ने कहा कि दलित, आदिवासी, मुसलमान और पिछड़ी जातियों को शोषित समाज दल के झंडे तले लाकर उन्होंने सभी की उन्नति की लड़ाई लड़ी। इसी संघर्ष में 5 सितंबर 1974 को कुर्था प्रखंड कार्यालय के समक्ष जगदेव प्रसाद और छा...