गया, जुलाई 15 -- दखिनगांव देवी मंदिर परिसर में आयोजित 54 घंटे का अखंड रामचरितमानस पाठ मंगलवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। तीन दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर रहा। बच्चों और ग्रामीणों ने श्रद्धा के साथ पाठ में भाग लिया। समापन पर भगवान सत्यनारायण की पूजा, आरती और हवन किया गया। आयोजन में शामिल सभी रामायणी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...