गया, अप्रैल 22 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को कार्यालयों में भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सभी अंचल मंत्री देवकी प्रसाद के निर्देशन में सभी एकजुट हुए और दखिनगांव मोड़ से पैदल चलते हुए सरकार के विरोध व अपनी मांगों को नारों के माध्यम से दुहराते हुए प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली। नेता पारसनाथ सिंह, शम्भुशरण शर्मा, रामखेलावन दास, शमीम अहमद सहित अन्य ने कहा कि वजीरगंज को सरकार अनुमंडल बनाये, एरू स्टील प्लांट का निर्माण कराये, महंगाई पर रोक लगाते हुए प्रत्येक भूमिहिनों को 10 डिसमील जमीन दे, गरीबों को मुफ्त बिजली, बैंक ऋण माफ करे, स्मार्ट मीटर को लगाना बंद करे, हिरोडिह के महादलितों पर किये गया झूठा मुकदमा वापस ले सहित अन्य 16 ...