गया, जून 29 -- गायत्री माता जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा रथ रविवार को वजीरगंज पहुंचा। रथ का स्वागत अखण्ड ज्योति देवी स्थान में श्रद्धालुओं द्वारा दीप आरती के साथ किया गया। इसके बाद रथ को क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रथ सबसे पहले सिन्हा कॉलोनी पहुंचा, फिर मीरगंज देवी स्थान गया। यहां श्रद्धालुओं ने दीप आरती की और प्रसाद ग्रहण कर गायत्री माता के जयकारे लगाए। यात्रा के संयोजक मनोज सेठ ने बताया कि रथ दो दिनों तक वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगा। रविवार को रथ सिन्हा कॉलोनी, मीरगंज, बभंडीह, कोल्हना, कढ़ौना, सिंघौरा और सेलवे गांवों में जाएगा, जबकि सोमवार को पुनावां, एरू, सहिया, सिंगठिया, मलठिया, भोजपुर और चुल्हाई बिगहा भ्रमण करेगा। रात्रि विश्राम अखण्ड ज्योति पुस्तकालय व देवी स्थान परिसर में हो...