गया, फरवरी 22 -- प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को पंसस सदन की सामान्य बैठक हुई। जिसमें 15वीं वित्त योजना से नये सत्र के लिये 1 करोड़ 25 लाख की योजना पारित किया गया। सदन में लगभग आधे दर्जन पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने खेद प्रकट किया। वहीं, खाद की कालाबाजारी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, आंगनबाड़ी की स्थिति सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। जमुआवां पंसस नविस खां ने कहा कि किसानों को दो गुणा दाम पर खाद मिल रहा है, जिसपर पदाधिकारी लगाम लगाने में विफल हैं। प्रभारी बीएओ देवानन्द कुमार ने बताया कि प्रखंड के जिस दुकानदार के बारे में मुझे लिखित शिकायत मिली उसका लाइसेंस रद्द किया गया है, जिसमें पुनावां, वजीरगंज बाजार एवं कारी का खाद दुकान शामिल है। किसान खाद खरीदने के बाद दुकानदार से रसीद की मांग करें, सही खाद सही ...