गोंडा, मई 3 -- वजीरगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के सेहरिया गांव में शनिवार सुबह करीब नौ बजे हृदय विदारक हादसा हुआ। छोटी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए रुके बुजुर्ग की ट्रैक्टर की चपेट में आने मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के उदयपुर ग्रंट के हरिराम पासवान (65) की सबसे छोटी बेटी रंजना की शादी पांच मई को होनी थी। बेटी की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए हरिराम पासवान अपने छोटे बेटे झिनकऊ के साथ बाइक से निकले थे। सेहरिया गांव में कहारनपुरवा के पास रुक कर निमंत्रण पत्र देते समय ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। हादस...