गया, फरवरी 15 -- विशुनपुर के राधाकृष्ण रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित रामदरबार एवं श्री राधाकृष्ण प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा हसरा के खेमरा पोखर तक पहुंचेगी एवं जलभरी तथा कलश संकल्प के बाद यज्ञ मंडप में स्थापित किया जायगा। यह महायज्ञ पांच दिनों तक संचालित होगा, जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ो श्रद्धालु महिला-पुरूष शामिल होंगे। यज्ञ पूजन विधि के उपरांत प्रत्येक संध्या रामानुजाचार्य स्वामी श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य गया पीठाधीश्वर द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा। महायज्ञ एवं प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गई है एवं श्रद्धालुओं को आमंत्रित भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...