गया, जनवरी 28 -- नगर पंचायत वजीरगंज वार्ड पार्षद उषा देवी का पुत्र विकास कुमार और पप्पु सिंह का पुत्र शुभम कुमार बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयनित हुए हैं। विकास ने बताया कि उनके पिता अखिलेश सिंह स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक हैं और माता वार्ड नंबर 6 की पार्षद हैं। मैंने मथुरा के डॉ. भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर विषय से बीए और एमएससी किया था। वहीं चौहान गली में रह रहे मेरे साथी शुभम कुमार भी अयोध्या यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर डाक विभाग में कार्यरत हैं। हम दोनों ने बीपीएससी से बीएओ के इस परीक्षा के लिये तैयारी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...