गया, मई 13 -- वजीरगंज के भिंडस में मंगलवार को राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की बात करने वाले राजद को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है। आगामी विधानसभा में हमलोग पूरी शक्ति से इस पर कार्य करेंगे। गरीबों और समाज के निचले स्तर पर जीवन-यापन करने वाले लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे। चेरिया बरियारपुर के विधायक सह राजद नेता राजबंशी महतो ने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री हर हाल में बनाना होगा, तभी हम सामाजिक न्याय की कल्पना को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज को उचित सम्मान दिया है और अब हमलोग संगठित होकर इसका प्रदर्शन करेंगे। विधान पार्षद उर्मिला ठ...